Uttarakhand: उत्तराखंड के गंगोत्री में ताजा बर्फबारी हुई है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रातें काफी ठंडी होने का अलर्ट जारी किया है, मौसम के करवट बदलने के साथ ही क्षेत्र के औली, नीति घाटी सहित ऊंचाई वाले स्थानों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने से स्थानीय लोगो के चेहरे खिल उठे हैं, कई दिनों से बारिश व बर्फबारी न होने से यहां की चोटिया बर्फ विहीन पड़ी हुई थी।
पहाड़ों में मौसम के करवट लेते ही बिन बरसात के सीधे हिमपात शुरू हो गया। बता दें निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले बरसे वहीं केदारनाथ धाम व ऊंचाई वाले इलाकों पँवालीकठा, जाल , चौमासी, मोरू बुग्याल, नागताल सहित कई इलाकों में हल्का हिमपात हुआ। केदारनाथ धाम बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट हो गई है, वहीं आज प्रातः से मौसम सर्द बना हुआ है आसमान में बादल बने हुए हैं।
केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ सर्द हवाओं के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का आगाज होने से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं, आने वाले कुछ घन्टों में यदि मौसम के मिजाज इस प्रकार रहे तो केदारनाथ, मदमहेश्वर और तुंगनाथ धामों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है।
इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम यमुनोत्री धाम व हर्षिल में सीजन की पहली बर्फवारी उच्च हिमालय में पर हल्की बर्फ बारी शुरू हुई, जिस कारण निचले इलाके में ठंड का प्रकोप जारी है, ठण्ड से बचने के लिए लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं।
वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है मसूरी के आसपास के क्षेत्र के साथ में हिमपात होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। देर रात को हुए हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मसूरी ने सफेद चादर ओढ़े हुए थी, देश-विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक भी इस हल्की बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।