Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा रिजल्ट 30 अप्रैल को होगा जारी

Uttarakhand: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11:30 मिनट पर जारी किया जाएगा, बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 116823 जबकि 12वीं में 94914 परीक्षार्थी शामिल थे।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की तर से इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर उत्तराखंड बोर्ड में स्थित एनेक्सी भवन में करेंगे।

बता दें कि इस साल यह परीक्षायें 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी, जिसमें 2024 में इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 201737 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी है, जिसमें 10वी में 116823 परीक्षार्थी, जबकी 12वी में 94914 परीक्षार्थी शामिल थे, इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 156 सवेंदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था।

वही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमलती ने बताया कि हमारी 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11:30 पर सभापति की उपस्थिति में जारी किया जाएगा, जिसको लेकर हमारे द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *