Uttarakhand: आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं, बदरी-केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में तैयारियों के मद्देनजर कई प्रस्ताव पारित भी हुए है, अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बोर्ड बैठक हुई।
इस बैठक में यात्रा साल 2024 के लिए तैयारियों और निर्माण- जीर्णोद्धार कार्यों संबंधित प्रस्ताव सहित कई फैसले लिए गए जिनमें त्रियुगीनारायण मंदिर क्षेत्र को वेडिंग डिस्टनेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बता दें कि ग्लोबल इन्वेर्टर समिट 2023 के दौरान प्रधानमंत्री ने वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप मे उत्तराखंड को विकसित करने की बात कही थी, जिसके तहत अब राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं।
वहीं बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा की बीकेटीसी एक स्तर से भी उत्तराखंड के महत्वपूर्ण और पौराणिक मंदिरों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप मे विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, उखीमठ स्तिथ ओंकारेश्वर मंदिर में प्रथम फेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
लेकिन त्रियुगीनाराण मंदिर मे अभी भी आधारभूत ढांचे में कई कमियां है, इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे हैं और अन्य धार्मिक स्थलों पर पार्किंग और मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।