Uttarakhand: सैन्य सम्मान के साथ चमोली के शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई

Uttarakhand: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में राजौरी सेक्टर में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 15 गढ़वाल रायफल के जवान नायक वीरेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए. शहीद वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान से गौचर लाया गया. जहां से सेना द्वारा शहीद वीरेंद्र के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा नारायणबगड़ लाया गया.

नारायणबगड़ इंटर कालेज मैदान में शहीद वीरेंद्र को सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी, शहीद के परिजनों के साथ सेना के उच्चाधिकारियों ने शहीद वीरेंद्र के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूरा नारायणबगड़ भारत माता की जय और चमोली के लाल शहीद वीरेंद्र के जयकारों से गूंज उठा।

इसके साथ ही नारायणबगड़ में पिंडर नदी के तट पर शहीद सैनिक नायक वीरेंद्र का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया, शहीद जवान वीरेंद्र के बड़े भाई धीरेन्द्र सिंह ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. वहीं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने आश्वस्त किया कि शहीद वीरेंद्र सिंह की स्मृति में वे उनके पिता सुरेंद्र सिंह की इच्छा के अनुरूप बमियाला गांव तक सड़क पहुंचाने का प्रयास करेंगे और इस सड़क का नाम शहीद वीरेंद्र के नाम पर रखा जाएगा।

चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह साल 2010 में 15 गढ़वाल रायफल में भर्ती हुए उनके पिता सुरेंद्र सिंह किसान हैं, बड़ा भाई धीरेन्द्र सिंह itbp में तैनात हैं। तो घर पर पत्नी और दो मासूम बेटियां इशिका और आयशा हैं, शहीद वीरेंद्र की शहादत से जहां पूरा क्षेत्र गमगीन है, शहीद के परिजनों के आंसू रोके नहीं रुक रहे, वहीं देश के नाम शहीद के इस बलिदान पर पूरा क्षेत्र गर्व कर रहा है।

शहीद वीरेंद्र की अंतिम यात्रा में पूरा नारायणबगड़ लोगों के हुजूम से भर गया भारत माता के जयकारों के साथ स्थानीय लोगो ने शहीद को अंतिम विदाई दी, तो वहीं वीरेंद्र तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारों से नारायणबगड़ गुंजायमान हो उठा, स्थानीय व्यापारियों ने भी शहीद वीरेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *