UK Board: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित, इन छात्रों ने किया टॉप

UK Board: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं के बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है, परिषदीय परीक्षा-2024 के तहत इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14 फीसदी रहा। जो पिछले साल की तुलना में अधिक रहा, शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उनके बेहतर भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

इसके साथ ही उन्होंने तय समय पर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर तारीफ की। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत और इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने टॉप किया है।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यायली शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा-2024 के परीक्षाफल जारी करने पर खुशी जताई, उन्होंने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी। विभागीय मंत्री ने तय समय पर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने पर शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई, उन्होंने कहा कि विभाग ने निर्धारित समय पर रिजल्ट जारी कर इतिहास रचा है।

धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में शानदार रहा, हाईस्कूल में जहां कुल परीक्षा परिणाम 89.14 फीसदी रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 82.63 फीसदी रहा, उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 फीसदी जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा है।

उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि पिछले साल की भांति इस साल भी बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है, जो प्रदेश में बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के प्रति राज्य की दृढ इच्छाशक्ति को भी प्रदर्शित करती है।

उन्होंने कहा कि इस साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिये 115666 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 112377 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। जिसमें से संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिये संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *