डाटकाली मंदिर के पास टनल का कार्य हुआ पूरा, महज इतने घंटे में पूरा होगा दून से दिल्ली तक का सफर

एनएचएआई द्वारा दिल्ली-देहरादून के लिए डाटकाली मंदिर के पास टनल का काम युद्धस्तर पर चल रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हालांकि, अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा, लेकिन एक बड़ी चुनौती को सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने बिना किसी रुकावट के पूरा कर लिया है. जल्द उत्तराखंडवासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है. परियोजना से जूड़े अफसरों की मानें तो सुरंग का काम 10 फरवरी 2022 को शुरू किया गया, जो 16 अगस्त को रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है, जो बड़ी उपलब्धि है।  एक बार पूरा होने के बाद, एक्सप्रेसवे देहरादून-दिल्ली के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से 2.30 घण्टे और दिल्ली- हरिद्वार के बीच 5 घंटे से 2 घंटे तक कम कर देगा। परियोजना के पूरा होने से जहां लोगों को उच्च स्तरीय यातायात की सुविधाएं मिलेंगी, वहीं राज्य की आर्थिकी को भी रफ्तार मिलेगी. गाड़ियां ना केवल देहरादून बल्कि चकराता और उत्तरकाशी जिले में भी समय से पहले पहुंच जाएंगी. ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे (12 किमी) वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है. इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *