मिनी स्वीजरलैड के नाम से विश्व विख्यात तुंगनाथ घाटी सैलानियों से गुलजार होने लगी है. तुंगनाथ घाटी में प्रति दिन सैकड़ों सैलानी बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंच रहे है. बीते दिनों हुई बर्फबारी से तुंगनाथ का मौसम सुहावना बना हुआ है इसलिए सैलानी तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के साथ – साथ हिमालय की चमचमाती स्वेत चादर और सुहावने मौसम का भी आनन्द ले रहे है. तुंगनाथ घाटी में सैलानियों की भारी संख्या में आवाजाही होने से सभी होटल टैंट हाऊस फुल हो गये है. तथा शुक्रवार और शनिवार को नव वर्ष मनाने के लिए और अधिक सैलानी तुंगनाथ घाटी पहुंच सकते है.