मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि हादसा देर रात को हुआ। वाहन में 5 लोग सवार थे जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे। तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार 04 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।