Tilu Rauteli: उत्तराखंड की 14 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली अवॉर्ड, सीएम धामी ने किया सम्मानित, बढ़ाई पुरस्कार की धनराशि

Tilu Rauteli: आज प्रदेश की 14 वीरांगनाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार तीलू रौतेली के लिए चुना गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उन्हें सम्मानित किया। आज राजधानी देहरादून में सीएम धामी ने निवेदिता और मानसी समेत 13 वीरांगनाओं को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया.

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के अन्तर्गत “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली” व “आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरूस्कार”( 2022-23) समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और राज्य की वीरांगनाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 14 वीरांगनाओं को सम्मानित किया.आज राज्य की 14 महिलाओं को “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली” पुरुस्कार और 35 महिलाओं को “राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री” पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही पुरुस्कार की धनराशि को उनके बैंक खातों में ऑनलाइन जारी किया गया.

Tilu Rauteli: Tilu Rauteli

सीएम धामी ने कहा कि- “आज देवभूमि की वीरांगना वीर बाला तीलू रौतेली जी की जयंती के शुभ अवसर पर देहरादून में साल 2022-23 के लिए 14 महिलाओं को “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार” एवं 35 महिलाओं को “आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार” से सम्मानित किया। सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को ₹51 हजार की धनराशि उनके खाते में डिजिटल हस्तांतरित की गई। हमारी सरकार ने आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी बहनों, सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का कार्य किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, आवास, शिक्षा, उद्यमिता जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान करते हुए मातृशक्ति को विकास यात्रा की अग्रणी पंक्ति में शामिल करने हेतु कार्य किया जा रहा है।”

धामी सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि 20 हजार रुपये बढ़ा दिया है, यानि अब यह 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये हो गया है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की राशि में 30 हजार रुपये की वृद्धि की गई है। ऐसे में अब 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया है।

Tilu Rauteli:  चमोली की मानसी नेगी सहित 13 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार दिया गया, खेल में पैरा एथलीट अल्मोड़ा की गरिमा जोशी, खिलाड़ी बागेश्वर की मोहिनी कोरंगा, कला व योग में चंपावत की शांभवी मुरारी, पर्वतारोहण अमीशा चौहान, दिव्या भारद्वाज, नैनीताल की मंजू पांडे, महिला रोजगार में पौड़ी की नूतन पंत, पर्यावरण में रुद्रप्रयाग की प्रीति, खेल में टिहरी की हिमानी, खेल दिव्यांग वर्ग में नीलिमा राय व साहसिक में ममता को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *