राजाजी पार्क से लापता बाघिन मिली,वन विभाग ने ली राहत की सांस

नमिता बिष्ट

राजाजी टाइगर नेशनल पार्क से लापता बाघिन आखिरकार मिल गई है। बाघिन राजाजी पार्क की पश्चिमी सीमा पर घूमते हुए एक कैमरे में ट्रैप हुई है। जिसके बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है। बता दें कि करीब 20 अगस्त को आखिरी बार वन विभाग के कैमरे में ट्रेस होने के बाद से ही इस बाघिन की लोकेशन कहीं नहीं मिल रही थी। जिसके बाद से वन विभाग में हडकंप मच गया था। बाघिन को ढूंढने के लिए वन विभाग ने चार टीमें लगाई थी।

वन विभाग ने ली राहत की सांस
प्रभारी निदेशक राजीव धीमान ने बताया कि बाघिन की तलाश के लिए चार सर्च टीमें लगाई गई थीं। सोमवार को एक कैमरे में बाघिन की तस्वीर कैद हो गई। मंगलवार सुबह जब कैमरों की जांच की गई तो लोकेशन राजाजी पार्क की पश्चिमी सीमा के आसपास की थी।

बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए कार्बेट से लाए गए थे
बता दें कि राजाजी टाइगर नेशनल पार्क के दक्षिणी हिस्से में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए जिम कार्बेट पार्क से 24 दिसंबर 2020 को एक बाघिन और 9 जनवरी 2021 को एक बाघ को मोतीचूर रेंज में लाया गया था। तब दोनों के गले में रेडियो कॉलर लगाए गए थे। बाघ ने बाड़े से निकलते वक्त ही कॉलर तोड़ दिया था। लेकिन बाघिन का रेडियो कॉलर पिछले करीब 6 महिने से काम नहीं कर रहा था।

जल्द ही तीन बाघ-बाघिन और लाएंगे
राजाजी में दो साल पहले भी एक बाघिन गायब हुई थी, जिसका आज तक पता नहीं चला। 2018 में पार्क में बाघों के शिकार का मुद्दा उठा था। बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए जल्द ही कॉर्बेट से दो बाघ और एक बाघिन राजाजी लाई जाएंगी। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि ट्रांसलोकेशन की तैयारियां चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *