मसूरी के दुर्गा मंदिर से चोरों ने दानपात्र और छत्र पर किया हाथ साफ

मसूरी देहरादून मार्ग बड़े मोड़ पर मां दुर्गा के मंदिर में चोरों ने रात को दानपात्र और चांदी के छत्र पर हाथ साफ कर लिया. वही मसूरी में लगातार हो रही चोरी की वारदात से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं बता दें कि सुबह के समय जब मां दुर्गा मंदिर के पुजारी दुर्गा प्रसाद जोशी मंदिर खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का मुख्य दरवाजे के साथ अंदर का दरवाजे के ताले तोड़ रखे हैं वही मंदिर के दानपात्र को भी तोड़ कर सारा दान में दिए पैसा ले गए वही भगवान पर चढ़े चांदी के छत्र भी चुरा कर ले गए उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने मंदिर के प्रबंधक सुनील गोयल को दी जिसके बाद मसूरी पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई । सूचना के बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच में जुट गई मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि रात को मां दुर्गा के मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किया है जिसको लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हाल में हुई चोरियों के पीछे नशे के आदि चोरी के समान के साथ युवकों को पकड़ा गया है और संभवत यह दूरी भी नशे से आदि लड़कों द्वारा यह चोरी की गई होगी ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नशे के आदि युवकों से पूछताछ की जा रही है वही चोरी के घटना की जांच के लिए टीम घटित कर दी गई है उन्होंने कहा कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा पूर्व में ही कर चुके हैं रात्रि को पुलिस की पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दी गई है उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे को जरूर लगाएं चोरी और अन्य घटनाओं का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं वही पुलिस के लिए कैमरे तीसरी आंख का काम करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *