उत्तराखंड में सत्ता की कमान किसके हाथ में होगी, कौन उत्तराखंड का अगला सीएम होगा? इस सवाल का जवाब अब जल्द मिलने की उम्मीद है। क्योंकि 20 मार्च यानी कल बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें विधायक दल अपने नए नेता को चुनेंगे। वहीं 19 तारीख यानि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक है। जिसमें सीएम के नाम पर मोहर लगने वाली है।
बता दें कि उत्तराखंड में सीएम के लिए अभी तक पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार सीएम को लेकर पीएम मोदी पहले की तरह चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं। फिलहाल कल विधायक दल की बैठक होनी है। जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। बैठक में राज्य के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगे।