कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में लगी आग, वनकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन के बफर एरिया में आग लग गई। आग की सूचना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी पर्यटन जोन में कल दोपहर बफर जोन में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते जंगल में फैल गई। आग लगने की सूचना आस-पास से गुजरने वाले जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट प्रशासन को दी। जिसके बाद आनन-फानन में कॉर्बेट प्रशासन की पूरी टीम ने मौके पर जाकर देर शाम तक आग पर काबू पाया।
जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बिजरानी जोन के बफर एरिया में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा जंगलों में बफर एरिया में पशुओं के चारे व लकड़ियां लेने गये ग्रामीणों ने आग लगाई है। उन्होंने कहा हमारे द्वारा लगातार कॉर्बेट पार्क के सेंसिटिव जोन में निगरानी रखी जा रही है। जिसके लिए लगातार ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ हेक्टेयर जंगल में ये आग फैली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *