लाखों की ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग के सरगना को STF ने दबोचा

विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश हो गया है। रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से साठ लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के मास्टरमाइंड ऑलिव को एसटीएफ और साइबर पुलिस ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अभियुक्त से 8 मोबाइल फोन्स,2 लैपटॉप,7 सिम कार्ड्स,4 वाईफाई डोंगल,1 कार्ड रीडर,2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर थाना कुमाऊं को आरोपी की तलाश आठ महीने से थी।
गौरतलब हो कि नाइजीरियन मास्टरमाइंड ऑलिव ने टूरिस्ट वीजा की आड़ में अब तक देशभर में कई लोगों से साइबर ठगी कर करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया है। नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए दबीश जारी है। आशंका है कि सभी देश छोड़ कर फरार होने की फिराक में हैं, जिसके लिए एसटीएफ दूतावास से संपर्क कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *