Snowfall: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

Snowfall: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे, मसूरी में पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है ।गुरुवार को दोपहर को हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही ठंड से लोगों को दो चार होना पड रहा है, ठंड से बचने के लिये लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड रहा है।

मसूरी के आसपास के क्षेत्र लाल टिब्बा, धनोल्टी बुरांसखंडा, सुरकंडा देवी, कांनाताल, सुवाखोली आदि क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जिसका लोग जमकर लुफ्त उठा रहे हैं, मसूरी में आए पर्यटक को का कहना है कि मसूरी में पहुंचकर उनका बर्फबारी देखने को मिली जिससे वह काफी खुश है।

पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने मसूरी में बर्फबारी के बारे में सुना था परंतु कभी अपनी आंखों से देखा नहीं और आज उन्हें बर्फबारी के दीदार हो गए हैं जिससे वह काफी खुष है। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि मसूरी में कुछ दिन और रुककर बर्फबारी का आनंद ले। मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हो रही बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी कर दिया गया है प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गों पर जेसीबी तैनात कर दी गई है जिससे की बर्फ से यातायात बाधित न हो और अत्यधिक बर्फ पड़ने पर सड़क से बर्फ को हटाया जा सके।

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है इसको लेकर प्रशासन द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की निर्देश दिए गए हैं। मसूरी में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर आलाल की व्यवस्था की गई है जिससे मजदूर और गरीब लोगों को ठंड से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *