Snowfall: चारधाम में बर्फ़बारी का सिलसिला जारी, रिकार्ड श्रद्धालु पहुंच रहे बदरी-केदार

Snowfall: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है, आज दोपहर बाद बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में बर्फ़बारी शुरू हुई. बर्फबारी के बाद जहां धाम में ठंड बढ़ी तो श्रद्धालु भी बर्फ देखकर उत्साहित नजर आए।

बदरीनाथ-केदारनाथ में लगातार रूक-रूककर बारिश बर्फबारी हो रही है, आज सुबह से बारिश और दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गयी है. जिससे बदरीनाथ में बर्फ की हल्की चादर जम गयी है‌ और सर्दी बढ गयी है। केदारनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है, कहीं पर लगभग पांच तो कहीं दस से पंद्रह सेमी तक बर्फ जम गयी हैं, जिससे मौसम सर्द हो गया।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बर्फबारी के बीच तीर्थयात्री लगातार बदरीनाथ व केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बर्फवारी के बावजूद रविवार को 10546 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किये, केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या 1697875 पहुंच गयी, जो आज रिकार्ड 17 लाख से अधिक हो गयी है।

Snowfall: Snowfall:

इसी तरह बदरीनाथ धाम में भी दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गयी है, शाम तक बर्फ जमने लगी है, केदारनाथ में अब तक सालों की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत अधिक श्रद्धालु पहुंचे है। इसके साथ ही केदारपुरी में हो रही बर्फबारी को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए कई स्थानों पर जिला प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से अलाव जलाए जा रहे हैं। धाम में दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने व बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।

इसके साथ ही तुंगनाथ धाम में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गयी है, तुंगनाथ धाम में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू होने से तापमान में भारी गिरावट महसूस होने लगी है. वहीं मौसम के बदलते मिजाज के चलते बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है, बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड हो रही है, जबकि निचले स्थान में से बारिश होने से क्षेत्र में ठंड शुरू हो गई है। तो यमनोत्री धाम में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *