रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर लापता 7 लोगों का एयरफोर्स ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

उत्तराखंड में जनपद रुद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रैक पर लापता हुए 7 ट्रैकर्स को एसडीआरएफ की सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। आज सुबह 5.30 बजे एयर फोर्स के दो हैलीकॉप्टर ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया जिसके बाद 6.45 बजे सभी ट्रेकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

बता दें कि मद्महेश्वर घाटी के पांडव शेरा ट्रैक पर लापता हुए 4 ट्रैकर्स और तीन पोर्टर शामिल हैं। पांडव शेरा ट्रैक पर फंसे गाजियाबाद के रहने वाले निवासन, अजय सिंह निवासी गोरखपुर, अजय नेगी निवासी पौडी और पोर्टर अरविन्द नेगी, प्रेस सिंह, राकेश रूद्रप्रयाग रासी गांव के निवासी हैं। सभी 7 लोगों मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए थे, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आई और रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिसके बाद आज सुबह एयरफोर्स के दो हैलीकॉप्टर की मदद से सुबह 5.30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और 6.45 बजे सभी ट्रेकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।  जिसमें श्री निवासन, अजय सिंह और अजय नेगी को 7.40 बजे गौचर हैलीपेड लाया गया। जहां से उपचार के लिए एमआई रूम गौचर लाया गया। यहां  डॉक्टर विशाल चौधरी की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है। तीनों लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बाकी तीन पोर्टर अपने गांव के लिए रवाना हो चुके हैं।

गौरतलब हो कि 28 मई को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से एक सूचना मिली थी कि 7 ट्रेकर्स पांडव शेरा ट्रेक पर ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गए। जिनके पास भोजन और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसकी सूचना मिलते ही उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने तत्काल रेस्क्यू अभियान के लिए नागरिक उड्डयन विभाग से चॉपर की व्यवस्था की और त्वरित रेस्क्यू के लिए भेजा। वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को राहत व बचाव की जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *