Rudraprayag: अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 10 की मौत और 13 घायल

Rudraprayag: उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के पास शनिवार को टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से 10 सैलानियों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के एस. नगन्याल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे, पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सात व्यक्तियों को हेलीकाप्टर एंबुलेंस से एम्स, ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है जबकि छह घायलों का इलाज रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट इस हादसे को दुखद करार दिया, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

मुख्यमंत्री धमी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं, रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *