Rudarpur: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट पहुंचे रुद्रपुर, जमरानी बांध पर जताया आभार

Rudarpur:  जमरानी बांध योजना को केंद्रीय परियोजना में शामिल कर 1730.20 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान करने पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रक्षा राज्य व पर्यटक मंत्री माननीय अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही अजय भट्ट का रुद्रपुर जिला कार्यालय पर आभार व भव्य जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा जिला कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम का आयोजन रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया। जिसमें जमरानी बांध योजना को केंद्रीय परियोजना में शामिल कर 1730.20 करोड़ की धनराशि को स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्य व पर्यटक मंत्री अजय भट्ट का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध एक बहुत बड़ी तपस्या के परिणाम है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हम कुमाऊँ वासियो को दीपावली की विशेष सौगात दी है. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कंधे से कंधा मिलाकर इस योजना की हर बाधा को दूर करने में सदैव साथ रहे हैं।

उनकी इस पहल में अनेको रुकवाटे रही लेकिन वह इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किये जिसके परिणाम स्वरूप मोदी केबिनेट इस जमरानी बांध को मंजरी दे दी जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बहुत आभार है, उन्होंने कहा इस योजना का लाभ विशेष रूप से नैनीताल उधम सिंह नगर के किसानों व इसके साथ ही इस परियोजना से बिजली उत्पादन और रोजगार की संभावना पैदा होगी, यह हम सभी के गर्व की बात है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हम सभी के ऊपर विशेष कृपा रही है, जिससे हमारे यहाँ किच्छा में aiims सैटलाइट, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण, हो या रुद्रापुर बाईपास रिंगरोड, इसके साथ हम सुशीला तिवारी हल्द्वानी में कैथ लेब की स्थापना करवाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा में अनेको कार्यो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से धरातल पर नजर आने वाले हैं.

Rudarpur: Rudarpur: 

अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध परियोजना में मुझसे पहले अनेको सांसदों ने इसके लिये प्रयास किये लेकिन यह गर्व का विषय है मेरे कार्यकाल में इस बहुत ही जनउपयोगी परियोजना का कार्य अस्तित्व में आने वाले हैं इस जमरानी बांध परियोजना में 90% खर्च केंद्र सरकार उठाने वाली है तो 10 % खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, यह बांध काठगोदाम क्षेत्र के दस किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाला है जिसके लिये इसमे केंद्रीय परियोजना में शामिल कर 1730.20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है वही इसमे 2500 करोड़ से ऊपर की लागत इसमे आने वाली है इसका टेंडर जल्द होने वाला है और जनवरी में इसकी आधारशिला रखी जानी है, उन्होंने कहा यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने रुद्रपुर नैनीताल लोकसभा की जनता का अभिवादन किया जिनके दम पर जीत के ओर आपकी आवाज बनकर संसद में आपकी सेवा कर रहा उसके लिये धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *