उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आर पी रतूड़ी और कमलेश रमन को आप की सदस्यता दिलाई है।
बता दें कि आज सुबह ही कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए डॉक्टर आरपी रतूड़ी और महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसाल किया। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने आज सोशल मीडिया पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। एक के बाद एक इस्तीफे से उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आने लगी है।