Rishikesh: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के काम से रामपुर गांव के घरों में दरारें

Rishikesh: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के लिए हो रहा काम उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के कोट ब्लॉक में बसे रामपुर गांव के लोगों के लिए खतरे की घंटी बन गया है। गांव वालों का कहना है कि लाइन पर सुरंग बनाने के लिए लगातार की जा रही ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरारें आ गई हैं। पानी के स्रोत सूख गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। जिनका नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देने पर विचार किया जाएगा, यह रेलवे लाइन योग नगरी ऋषिकेश को कर्णप्रयाग से जोड़ेगी। रामपुर गांव के निवासियों का कहना है कि “हम बहुत दुखी है हमारी आंखों में आंसू आ रहे है बोल कर इतने दुखी है हम इस मकान से दोपहर को इधर उधर चले जाएंगे पर रात को कहा जाएंगे, बहुत ज्यादा परेशानी है हमको।”

पौडी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि “जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है, उसमें कमेटी में एक्सपर्ट भी रखें है आरबीएनएल के लोग भी हैं। प्रशासन की तरफ से भी लोगों को उसमें रखा गया, तो उसके रिव्यू के बाद में उसमें जो भी कम्पलशन है, उससे रिलेटेड टास्क को कवर किया जा रहा है केसस को टेक अप कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *