हर घर जल योजना की हकीकत, दो बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने योजना के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए। लेकिन फिर ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट महज आठ किलोमीटर की दूरी पर सकखोला गांव के ग्रामीणों को भले जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत गांव के कनेक्शन तो मिल गया. लेकिन गांव वालो को पानी नसीब नहीं हो रहा है। सकखोला गांव में महज 54 परिवार रहते हैं। लेकिन 22 परिवारों को पानी मिल पा रहा है। 32 परिवारों को पानी काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हमें पानी लाने कई किलोमीटर पेयजल गाड गघरे,जल स्त्रोतों से पानी लाना पड़ता है। वही गांव पूर्व ग्राम प्रधान मोहन सिंह रावत का कहना है कि गांव 54 परिवार रहते हैं। लेकिन 22 परिवारों को पानी मिल पा रहा है ।32 परिवारों को पानी की काफी किल्लत हो रही है। उन्होंने बताया कि जल निगम विभाग कई बार लिखी पढ़ी कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी ने हमारे गांव पेयजल किल्लत की सुध तक नहीं ली। उन्होंने पेयजल किल्लत दूर होने पर तहसील मुख्यालय सल्ट में प्रदर्शन करने चेतावनी दी। साथ उन्होंने बताया कि पेयजल लाइन से गांव के सीसी मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। गांव की महिलाओं का कहना है कि विभाग जल जीवन मिशन योजना तो लॉन्च कि लेकिन हमें पेयजल नसीब नहीं हो पाया। जल निगम विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील जोशी ने बताया कि ग्राम सकखोला में कोटेश्वर शशिखाल पेयजल योजना से ग्रामीणों के अन्तर्गत है। उन्होंने कहा सकखोला गांव पेयजल किल्लत की जानकारी ग्रामीणों द्वारा बताई गई। जल्द ग्रामीणों की समय समाधान किया जायेगा।जल संस्थान  अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने बताया कि ग्राम सकखोला में पाइप क्षतिग्रस्त अवस्था पडे है। उन्होंने सकरखोला में फेज-2 का कार्य गतिमान है। ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा।

मोहन सिंह रावत पूर्व ग्राम प्रधान सकरखोला

सुनील जोशी अधिशासी अभियंता जल निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *