Ramnagar: कॉर्बेट नेशनल पार्क में मजदूर को मारने वाला बाघ पकड़ा

Ramnagar: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में एक मजदूर को मारने वाले बाघ को गुरुवार को ट्रैंकुलाइज कर इलाके से रेस्क्यू कर लिया गया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप-निदेशक दिगंत नायक ने कहा कि बाघ का डीएनए सैंपल सीसीएमबी हैदराबाद (सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी) को जांचने के लिए भेजा गया है। इससे पता चलेगा कि ये वही बाघ है या नहीं, जिसने 12 नवंबर को हुई घटना को अंजाम दिया था।

मजदूर की पहचान नेपाली मूल के 55 साल के रामप्रसाद के रूप में हुई है। जब वो ढिकाला ईलाके में सोलर फेंसिंग की सफाई कर रहा था, तो अचानक से बाघ ने उस पर हमला किया और उसे झाड़ियों में खींच कर ले गया।

अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात वन रक्षकों ने जानवर को डराने के लिए हवा में 10 राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन जब तक रामप्रसाद को बाघ के चंगुल से बचाया गया तब तक वो मर चुका था।

उप-निदेशक दिगंत नायक ने बताया कि “श्रमिक जो सोलर फेंसिंग की सफाई कर रहा था उसके साथ एक हादसा हुआ। उनके साथ चार और श्रमिक भी थे और बंदूक के साथ हमारे गार्ड्स भी खड़े थे। 10 राउंड की फायरिंग भी की गई थी फिर भी कुछ ये नहीं हुआ तो बाद में उसकी बॉडी को रेस्क्यू किया गया है उसके बाद हमने टाइगर को पहचान कर के उसका रेस्क्यू भी कर लिया और रेस्क्यू सेंटर भेजा दिया गया है।”

इसके साथ ही कहा की “यह घटना 10 बजे हुई थी और लगभग एक बजे या ढाई बजे तक हमने टाइगर को आईडेंटिफाई करके उसका रेस्क्यू भी किया और इसका डीएनए सैंपल भी हमने सीसीएनबी हैदराबाद और डब्लूएआई को भेज दिया है। मैच हो जाएगा तो हमें ये भी पता चल जाएगा कि यहीं टाइगर जो पहली घटना थी वो भी इसी टाइगर से है की नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *