ऋषिकेश में जल्द शुरू होगी राफ्टिंग,ऑनलाइन बुकिंग शुरू

नमिता बिष्ट

रोमांच के शौकीन के लिए अच्छी खबर है। गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन जल्द शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को तकनीकी समिति के सदस्यों ने गंगा में ट्रायल कर गंगा की लहरों और जलस्तर का निरीक्षण किया।  जिसकी रिपोर्ट समिति ने उत्तराखंड पर्यटन विभाग को सौंप दी है। उम्मीद है कि विभाग 10 सितंबर यानी आज से गंगा में राफ्टिंग के संचालन को हरी झंडी दे सकता है।

अब तक 4 हजार पर्यटक कर चुके ऑनलाइन बुकिंग

बता दें कि गुरूवार को पर्यटन, सिंचाई, आईटीबीपी, वन विभाग और राफ्टिंग के सदस्यों की संयुक्त टीम ने करीब 25 किमी तक गंगा में रिवर राफ्टिंग कर रैकी की। तकनीकी समिति के सदस्य जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि पांच क्याक और एक राफ्ट की मदद से टीम सदस्यों को गंगा का जलस्तर सामान्य दिखा है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं राफ्टिंग संचालक जीतपाल ने बताया कि उनके पास अभी तक 4 हजार पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, कोलकत्ता, मुंबई, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के पर्यटक और सैलानी शामिल है।

पिछले साल 4.43 पर्यटक उठा चुके राफ्टिंग का लुत्फ

गौरतलब है कि बरसात के मौसम के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। इस कारण 30 जून से लेकर 31 अगस्त तक गंगा में राफ्टिंग के संचालन पर रोक लग जाती है। एक सितंबर से फिर गंगा में राफ्टिंग का संचालन शुरू होता है। इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस वजह से गंगा में रिवर राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगी हुई है। बता दें कि पिछले साल सितंबर 2021 से लेकर 30 जून 2022 तक गंगा नदी में 4.43 पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *