Politics: लोहाघाट में गरजे राजनाथ सिंह, कांग्रेस पर साधा निशाना

Politics: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है और उत्तराखंड में भाजपा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगा हुआ है लगातार भाजपा के सीर्ष नेतृत्व नेताओ के लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है, उसी क्रम में आज अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसदीय सीट के लोहाघाट के रामलीला मैदान पहुचें।

जंहा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ सालों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है जैसे इस पृथ्वी से डायनासोर विलुप्त हो गया है, वैसे ही कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी।”

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था 100 पैसा दिल्ली से चलता था तो 86 पैसा रास्ते में गायब हो जाता था लेकिन भाजपा शासन में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली से 100 पैसा चलता है, तो 100 का 100 पैसा जनता के खाते में पहुंचता है उन्होंने कहा कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त की कगार में आ चुकी है। कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दे नहीं है इसलिए भाजपा पर गलत आरोप लगा रही है

उन्होंने कहा उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है प्रधानमंत्री ने फौजी भाइयों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करी,  भारत आज विश्व की पांचवी महाशक्ति बन चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाती है कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है, लेकिन भाजपा हिंदू-मुस्लिम की नहीं इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है।  उन्होंने कहा अगर भाजपा हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती तो अरब के पांच देश प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित नहीं करते उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने अब संसद में भी 33% आरक्षण महिलाओं को दे दिया है प्रधानमंत्री के द्वारा देश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ देश के करोड़ों गरीबों को मिल रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को देश का अंतिम क्षेत्र मानती थीं, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन क्षेत्रों को अंतिम नहीं प्रथम क्षेत्र माना सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़क व मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा गया उन्होंने कहा भाजपा शासन में देश के साथ-साथ देश की सेना भी मजबूत हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *