हरिद्वार में कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, साधु-संतों ने की मास्क पहनने की अपील

कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर बड़े पैमाने पर नजर आ रहा है चाइना के साथ ही कई देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है कई लोगों की जान भी चली गई है भारत सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सतर्क नजर आ रही है और अपनी तैयारियों में जुट गई है उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी जिले के अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है धर्मनगरी हरिद्वार हर की पौड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा माक्स लगाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही संत समाज भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारत सरकार द्वारा जो गाइडलइन बनाई गई है उसका पालन किया जाए।

हरिद्वार में देश और विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं इस वक्त भी हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं इसको देखते हुए पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से यात्रियों को माक्स पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हरिद्वार हर की पौड़ी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में माक्स के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसमें साधु-संतों और सामाजिक संस्थाओं का भी हमें सहयोग मिल रहा है हम लोगों से अपील करते हैं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में माक्स पहनकर ही निकले।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार कोरोना महामारी को देखते हुए काफी सतर्क है देश की जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है मैं लोगों से अपील करता हूं माक्स का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें इसे कोरोना को मार दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *