नमिता बिष्ट
नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पिथौरागढ़ के एक युवक से मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को कैप्टन बताकर युवक से 1.35 लाख की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
टेलीग्राम पर मिला था फ्राड कैप्टन का नंबर
बता दें कि पिथौरागढ़ के भड़कटिया निवासी किशन सिंह को टेलीग्राम के माध्यम से मर्चेंट नेवी में रिक्त पदों का मैसेज मिला था। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने खुद को कैप्टन संजीव बताते हुए वाट्सएप पर दस्तावेज मंगाए। उसने बताया कि गोल्डन मरीज नामक जहाज में पद रिक्त हैं। जहाज विशाखापट्टनम आ रहा है। जहाज के आने तक सारे दस्तावेज तैयार करने का झांसा देकर किशन सिंह धामी से 1.35 लाख की धनराशि ले ली। धनराशि लेने के बाद जब संजीव ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। तब किशन को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ।
पुलिस ने राजस्थान से ठग को दबोचा
युवक की तहरीर पर पुलिस ने धारा 420 और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक के लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस की मदद से ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ठग से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.