Pithoragarh: जेपी नड्डा ने पिथौरागढ में रैली को किया संबोधित, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

Pithoragarh: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ में रैली को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने काँग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को ‘धोखा’ दिया, लेकिन पीएम मोदी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू करके उन्हें न्याय दिया। उन्होंने कहा कि अब हम चुनाव के लिए जा रहे हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि अगर सैनिकों के साथ किसी ने बहादुरों के साथ न्याय किया है, तो वे पीएम मोदी हैं।

जे.पी. नड्डा ने कहा कि “जब हम चुनाव की बेला में जा रहे हैं तो हमें ये भी याद रखना चाहिए कि वीरों के साथ अगर किसी ने न्याय दिलाया और 40 साल से कांग्रेस ने आपके साथ धोखा किया। उस धोखे को न्याय दिलाने का काम ‘वन रैंक, वन पेंशन’ भी दिया गया तो आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा दिया गया।”

उन्होंने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की जनसभा में यह विशाल जनसमर्थन बता रहा है कि प्रदेशवासियों ने ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ बनाने का मन बना लिया है। इसके साथ ही कहा कि मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री जी की बातें धरती पर दिख रही हैं और यहाँ सभी क्षेत्र में विकास की नई गंगा बह रही है।  राष्ट्र व संस्कृति के लिए देवभूमि के लोगों का समर्थन और मोदी जी की नीतियों पर विश्वास बता रहा है कि जनता-जनार्दन ने इस बार भी प्रदेश की सभी 5सीटें भाजपा को देने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उसी का परिणाम है की आज जनता मे भी मोदी का परिवार कह रहीं हैं,वहीं उन्होंने कहा पिथौरागढ़ जनपद को 11000 प्रधानमंत्री आवास दिये गए है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा पिथौरागढ़ जनपद से भाजपा का विशेष लगाव है, यहा के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *