तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक! अधिकारियों ने साधी चुप्पी

सूत्रों के हवाले से इस बात की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की बात सामने आई है। जिस से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में कनखल थाने में दोपहर तक एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

इस मामले में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सभी बड़े जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। जानकारी ये भी आ रही है की लोक सेवा आयोग के एक कर्मचारी स्तर से ही गड़बड़ हुई है। चर्चाएं यह भी है की एसटीएफ को परीक्षा होने से पहले ही ये जानकारी पहुंच गई थी, हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एसएसपी एसटीएफ और आयोग के अधिकारियों की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।

बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर जारी किये गए थे। UKPSC ने 391 पटवारी पदों के लिए भर्तियां जारी की थी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।

0 thoughts on “तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक! अधिकारियों ने साधी चुप्पी

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *