अब कुछ मिनटों में ही हल्द्वानी से पहुंचेंगे धारचूला, जल्द मिलेगी ये सुविधा

हल्द्वानी से धारचूला तक का सफर अब 40 मिनट में हो सकेगा। हेरिटेज एविएशन कंपनी इस रूट पर हेली सेवा शुरू करने जा रही है। सीएम के हल्द्वानी दौरे के दौरान कंपनी हेलीपैड का विजिट कर चुकी है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने अंत तक यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो सकती है।

नेपाल तक जाने वाले लोगों को होगा फायदा

हल्द्वानी से धारचूला की दूरी सड़क मार्ग से 335.5 किलोमीटर है। बस से धारचूला पहुंचने में 15 घंटे लग जाते हैं। जाम रहा तो सफर की समयावधि और बढ़ जाती है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सरकार इस रूट पर हेली सेवा शुरू करने जा रही है। यह काम हेरिटेज एविएशन कंपनी को सौंपा गया है। हेली सेवा शुरू होने से धारचूला से सटे मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और सीमा पार नेपाल तक जाने वाले लोगों को फायदा होगा।

एक दिन में लगेंगे दो चक्कर

हेलीकाप्टर हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड से एक दिन में दो चक्कर लगाएगा। रात को हेलीकाप्टर गौलापार स्थिति हैलीपेड पर ही पार्क रहेगा। इसके लिए अलग हेलीपैड बना दिया गया है।

न्यूनतम रहेगा हेलीकाप्टर का किराया

हेरिटेज कंपनी के अधिकारियों के अनुसार हेलीकाप्टर का किराया न्यूनतम रहेगा। ताकि आम आदमी भी सफर कर सके। हेलीकाप्टर का लाभ सीमांत से हल्द्वानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आने वाले लोगों को भी मिलेगा।

 

One thought on “अब कुछ मिनटों में ही हल्द्वानी से पहुंचेंगे धारचूला, जल्द मिलेगी ये सुविधा

  1. I do like the way you have framed this concern plus it does provide us some fodder for thought. Nevertheless, from everything that I have personally seen, I just simply hope when other feed-back pack on that people today remain on issue and don’t get started on a tirade regarding some other news du jour. Anyway, thank you for this exceptional point and while I do not agree with it in totality, I respect the viewpoint.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *