अब केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

केदारनाथ धाम में सितंबर माह में तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होते ही बीकेटीसी ने गर्भ ग्रह में तीर्थ यात्रियों के जाने पर रोक लगा दी थी। तीर्थ यात्री सिर्फ मन्दिर के भीतर सभा मण्डप से ही बाबा केदारनाथ के स्वयंभू लिंग के दर्शन कर पा रहे थे। जिसका तीर्थ पुरहितों के द्वारा विरोध किया गया था।  तीर्थपुरोहितों के द्वारा कई बार गर्भ ग्रह में दर्शन करने दिए जाने के सम्बन्ध में कहा गया । वही बुधवार को बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के सम्मुख वार्ता कर इस मांग को पूरा किया गया। पुनः तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम में गर्भग्रह में दर्शन हेतु जाने दिया जाएगा। गर्भग्रह में जाने की अनुमति मिलते ही भक्तों में उत्साह देखने को मिला। तीर्थपुरोहितों के द्वारा बताया गया कि गर्भग्रह के दर्शन न हो पाने से भक्तों की आस्था को ठेस पहुंच रही थी। गर्भग्रह में दर्शन होने से भक्तों के अधिक संख्या में धाम पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *