New Delhi: मुख्यमंत्री धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, मंत्रियों के साथ बैठकें

New Delhi: दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों उत्तराखंड में आपदा की स्थिति रही। मुलाकात के दौरान गृहमंत्री को आपदा की स्थिति से अवगत कराया, साथ ही जोशीमठ में आपदा से हुए नुकसान के लिए सहायता का आग्रह किया है, गृहमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया है। धामी ने बताया कि गृहमंत्री से उत्तराखंड में पुलिस सम्मेलन के साथ राज्य से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अक्तूबर को भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी आएंगे। मुख्यालय में तीन घंटे वह पार्टी पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों से तीन अलग-अलग बैठकों में चर्चा करेंगे, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। भाजपा दफ्तर में आने से पहले शाह नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

दौरा तय होते ही भाजपा प्रदेश संगठन शाह के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है, सूत्रों के अनुसार दो प्रमुख कार्यक्रमों के समाप्त होने के बाद अमित शाह प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां उनकी पार्टी पदाधिकारियों के साथ तीन अलग बैठकें रखी गईं हैं, पार्टी ने बैठकों का प्रस्तावित कार्यक्रम बनाकर गृह मंत्री के कार्यालय को भेज दिया है, वहां से तय होने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

New Delhi:  New Delhi: 

इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वही मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उनकी गृह मंत्री अमित शाह के साथ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक और अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांफ्रेंस के संबंध में भी चर्चा हुई है।

दूसरी बैठक संगठन के प्रांतीय नेताओं, कोर ग्रुप के सदस्यों व सरकार के मंत्रियों के साथ प्रस्तावित है और तीसरी बैठक पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ होगी। इन सभी बैठकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जहां गृह मंत्री प्रदेश संगठन की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखेंगे, वहीं चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ने का मंत्र भी देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *