Nainital: कैंची धाम से सीएम ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

Nainital: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के कैंची धाम पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलाल के विराजमान होने की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि सरकार लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मैं कांग्रेस की लगातार हार पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेस को हमेशा महज दावे करने वाली पार्टी रह गई है कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में इतिहास रचेगी।

मुख्यमंत्री धामी प्रस्तावित कार्यक्रम से 15 मिनट पूर्व ही दस बजे कैंची धाम पहुंच गए। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के भीतर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में शिरकत की, सीएम श्रीराम के भजन गाते हुए भक्ति में लीन दिखे।

इसके बाद उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर समिति पदाधिकारी के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। साथ ही धाम की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की। सीएम ने मंदिर परिसर के भीतर झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा किया बाबा के धाम से शुरू हुआ जो अभियान प्रदेश भर के मंदिरों और धर्मों में चलाया जाएगा राष्ट्रीय स्तर पर नजीर स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *