आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. जिसका सूतककाल सुबह पांच बजे से शुरू हो गया है। इस कारण उत्तराखंड में बदरीनाथ सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गये हैं। अब ग्रहण खत्म होने के बाद सफाई और भगवानों की मूर्तियों को स्नान करा कर मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी।
बदरीनाथ सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद
श्री बदरीनाथ और समीपवर्ती अधीनस्थ मंदिर चंद्रग्रहण के दौरान आज बंद किए गये हैं। श्री बदरीनाथ मंदिर सहित मां लक्ष्मी मंदिर, मातामूर्ति मंदिर, आदिकेदारेश्वर मंदिर, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, वासुदेव मंदिर, दुर्गा मंदिर,योग बदरी पांडुकेश्वर, ध्यान बदरी उर्गम, भविष्य बदरी मंदिर सुभाई, तपोवन,गोपाल जी मंदिर नंदप्रयाग सहित मंदिर समिति के अधीन सभी मंदिर ग्रहणकाल में बंद हो गये हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज प्रातः पूजा भोग के बाद कपाट 8:15 पर बंद कर दिए गए। वही शाम 6 बजकर 25 मिनट पर घंटी बजने के बाद 6:30 बजे मंदिर शुद्धिकरण होगा। उसके बाद शाम 6:45 बजे मंदिर में पूर्व परम्परानुसार पूजा शुरू की जाएगी.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.