Khatima: पूरे भारतवर्ष में आज महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, सीमांत क्षेत्र खटीमा के पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंच दस दिवसीय शिवरात्रि मेले का फीता काट कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की शुभ समृद्धि की भोलेनाथ से कामना की, वही मंदिर परिसर में मेला कमेटी ने सीएम धामी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त चकरपुर बनखंडी महादेव से मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने मेला क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य विभाग के पल्स पोलियों शिविर में छोटे बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।