गुप्तकाशी पहुंची केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली

द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पूजा-अर्चना और अभिषेक के बाद शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना हो गयी है। विद्धान आचार्यों की वेद ऋचाओं, भक्तों की जयकारों व आर्मी की बैण्ड धुनों के साथ सैकड़ों भक्त पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली की अगुवाई कर रहे हैं। इस दौरान केदार घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंच चुकी है तथा विभिन्न यात्रा पडावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जिसके बाद 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेगें।
बता दें कि कोरोना के दो साल बाद भव्य रूप से डोली के रवाना होने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर भक्तों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस बार भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर ओकारेश्वर मन्दिर को कई कुन्तल फूलों से सजाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *