18 घंटे बाद शुरू हुई केदारनाथ यात्रा

ऊखीमठ। केदार घाटी में दो दिन से हो रही बारिश के बाद चटक धूप खिलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ चोटियां बर्फ से घिर गई हैं। वहीं 18 घंटे बाद बारिश और बर्फबारी रुकने पर केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है। सोनप्रयाग से आज 7220 तीर्थयात्रियों का पहला दल केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।

6 मई से शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा में अभी तक कुल 3, 20,833 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार को दर्शन किए हैं। सोनप्रयाग से आज 7220 तीर्थयात्रियों का पहला दल केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। वहीं बीते दिन मंगलवार को मात्र 7810 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी के चलते दोनों ही दिन केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग में रोका गया था। इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित करनी पड़ी थी।

हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

आज भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चारधाम रूट और अन्य जिलों में लोगों और चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *