Kedarnath Dham: कड़ाके की ठंड में भी पुननिर्माण कार्यों में जुटे मजदूर

Kedarnath Dham: हिमालय में विराजमान विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद भी धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पुननिर्माण के कार्यों में मजदूर जुटे हुए हैं। शीतकाल में भी मजदूर लगातार पुननिर्माण कार्यों में लगे हुए हैं।

केदारनाथ धाम में इन दिनों हाड़ कपां देने वाली ठंड हो रही है। न्यूनतम तापमान रात्रि एवं प्रातः के समय है। जबकि अधिकतम तापमान दोपहर के समय मौसम साफ हो तो उस दौरान होता है। जबकि न्यूनतम तापमान माइनस दस डिग्री वहीं अधिकतम तापमान दस से बारह डिग्री तक पहुंच रहा है।

केदारनाथ धाम समुद्रतल से 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ठंड होने के बावजूद भी मजदूर पूरी तरह पुननिर्माण कार्यों में जुटे रहते हैं।

डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विजय झींकवाण ने बताया कि केदारनाथ धाम में तीन सौ से अधिक मजदूर कार्यों में जुटे हैं। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कार्य होता है। दिसम्बर माह में ओर अधिक ठंड  बढ़ने के आसार हैं। इन दिनों केदारनाथ धाम द्वितीय चरण के पुननिर्माण कार्य चल रहे हैं, इसमें चिकित्सालय भवन, तीर्थपुरोहितों के आवास,पुलिस चौकी , बद्री केदार मंदिर समिति के भवन, बाढ़ सुरक्षा कार्य आदि कार्य चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *