Kedarnath Dham: हिमालय में विराजमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में हुई बर्फवारी के बाद आज मौसम खुशनुमा बना हुआ है। धाम की ऊपरी पहाड़ियों बर्फ से चमक रही हैं, वहीं श्रद्धालु दर्शनों की कतार में लगे नजर आ रहे हैं।
इस साल श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है, अभी बाबा के कपाट बंद होने में छः दिनों का समय शेष बचा हुआ हैं। बता दें कि विगत वर्ष जहां पूरे यात्रा काल मे 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे वहीं इस वर्ष कपाट खुलने से अभी तक 19 लाख 41 हज़ार से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।
Kedarnath Dham: 
इन दिनों धाम में लगातार वीवीआईपी का आना बना हुआ है, वहीं प्रतिदिन 4 से 5 हज़ार श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। धाम में मौसम ने भी करवट ले ली है, शाम होते ही कड़ाके की ठंड होने लगी है।
जिला प्रशासन यात्रा के प्रारम्भ से अभी तक लगातार व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। मन्दिर समिति द्वारा ठंड में श्रद्धालुओं के लिए अलाव के इन्तेजामत भी किए गए हैं। बाबा के कपाट बंद होने तक श्रद्धालुओं की संख्या बीस लाख के पार पहुँच सकती है।