Kedarnath Dham: हेलीकॉप्टर टिकट की कालाबाजारी और ठगी करने वाले गिरफ्तार

Kedarnath Dham:  केदारनाथ धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी करने वाले ठग निरन्तर सक्रिय हैं, इस बार की यात्रा के प्रारम्भ होने से पहले व समय-समय पर पुलिस के स्तर से आम जनमानस और यात्रा पर आने वाले लोगों को हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से सतर्क रहने हेतु निरन्तर जागरुक किया जाता रहा है। लेकिन समय-समय में गुप्तकाशी, फाटा आदि स्थानों से संचालित होने वाली हेली सेवाओं में केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद रखे लोगों को ना केवल साइबर ठग बल्कि मैनुअल तरीके से भी लोग ठगने में लगे हुए हैं।

गुजरात से केदारनाथ धाम यात्रा करने आये एक श्रद्धालु ने थाना गुप्तकाशी में शिकायत दी गयी कि सैनिक होटल धानी (फाटा) के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने उनके सहित कुल 6 लोगों को हैली टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर हैलीकॉप्टर टिकटों के मूल्य के अतिरिक्त ₹ 50,000 लिये गये, जब यह लोग फाटा हैलीपैड पर पहुंचे। इन्होनें वहां पर टिकटों के ₹35130 रुपये जमा किये गये, जब उनको दी गई टिकट में लिखे नाम व इनके द्वारा दी गयी इनके आईडी को हैलीपैड स्टाफ ने चेक किया गया, तो नाम और आईडी मिस मैच होने पर इनका टिकट कैन्सीलेशन चार्ज कट करके इनको ₹ 33006 रुपये वापस किये गये।

Kedarnath Dham: Kedarnath Dham: 

टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति ने इनको गोलमोल जवाब देते हुए इनके दिये गये पैसों के सम्बन्ध में टालमटोल की गयी, जिस पर इनके द्वारा करन भरत चन्द्रानी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी। पुलिस ने इस मामले में ठगी किये जाने अभियुक्त के साथ ही 02 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, इनके द्वारा इस मामले में पीड़ित पक्ष से टिकटों के वास्तविक मूल्य से अधिक की धनराशि लेकर दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इनको उपलब्ध कराते हुए इनके साथ ठगी की गयी। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *