कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगते ही पार्टी में शुरू हुई अंतर्कलह

उत्तराखंड कांग्रेस में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के के नाम पर मुहर लगने के बाद से ही पार्टी में अंतर्कलह का दौर शुरू हो गया है और पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार खुलकर बयानबाजी की जा रही है तो वहीं दूसरी और सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आ रही है कि कांग्रेस के कुछ विधायक BJP के संपर्क में भी हैं कल बुधवार को पार्टी के गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के 10 विधायकों की गोपनीय बैठक देहरादून में हो सकती है क्योंकि आलाकमान के इन फैसलों से पार्टी के यह विधायक नाराज बताए जा रहे हैं हालांकि  दूसरी तरफ पार्टी के नेता अभी जुबान में ही सही लेकिन भाजपा में जाने के बाद को लेकर खारिज कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से पार्टी के अंदर कुछ ठीक-ठाक नहीं है इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने अब कुछ बड़ा जरूर होने वाला है वहीं दूसरी तरफ गढ़वाल मंडल के नेताओं में गढ़वाल क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर नाराजगी साफ दिख रही है जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह खुलकर आलाकमान को चैलेंज कर रहे हैं तो पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी इस्तीफे सौंप दिए हैं ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि कांग्रेस ने एक वक्त पर प्रीतम सिंह को सब कुछ दिया है और अब युवाओं को आगे ले आ रहे हैं तो इस पर नाराजगी काहे की इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस में असंतोष की भावना खुलकर कहीं ना कहीं पनप रही है गुटबाजी भी लगातार हावी होती जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *