राजधानी देहरादून में हर बार की तरह इस बार भी होली के हुड़दंग में मारपीट और सड़क दुर्घटनाओं के चलते कई लोग अस्पतालों की इमरजेंसी में पहुंचे। शुक्रवार देर शाम तक दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल हुए करीब 55 लोग से अपना इलाज कराने पहुंचे। इनमें से कुछ तो प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया, जबकि कुछ को भर्ती किया गया। हालांकि, कोरोना की वजह से इस साल बार होली के हुड़दंग में घायल होकर अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या कम रही। आमतौर पर यह आंकड़ा 100 से अधिक रहता था।
इस साल लोगों ने होली खेलते वक्त संयम रखा गया। इससे सड़कों पर अंधाधुंध वाहन दौड़ाने वाले कम दिखाई दिए। इसका सीधा असर दुर्घटनाओं और मारपीट के कम मामलों के रूप में देखने को मिला। आंख में रंगने से समस्या के भी गिने-चुने केस पहुंचे। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ एनएस खत्री के मुताबिक करीब 19 लोगों को भर्ती करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस बार मारपीट के केस की संख्या कम रही है. लेकिन एक्सीडेंट के केस ज्यादा आए। उन्होंने बताया दून अस्पताल की इमरजेंसी में दो मेडिकल अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि किसी मरीज को कोई दिक्कत ना हो। वहीं अस्पताल की इमरजेंसी में होली के दिन करीब 250 लोग ऐसे भी थे, जो बीमारियों की शिकायत लेकर इमरजेंसी पहुंचे थे।