केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर वालों ने हेली कंपनियों को पीछे छोड़कर की बंपर कमाई

नमिता बिष्ट

विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के कपाट पूरे विधी विधान के साथ आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। इस बार केदारनाथ यात्रा ने कई रिकॉर्ड तोड़े है। केदारनाथ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। वहीं कारोबार की बात करें तो केदारनाथ यात्रा में इस बार घोड़े खच्चर वालों ने बंपर कमाई की है।

घोड़े-खच्चर वालों ने किया 1 अरब से ज्यादा का करोबार
घोड़े-खच्चर वालों ने कमाई के मामले में हेली कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। एक अनुमान के मुताबिक घोड़े खच्चर वालों ने इस बार केदारनाथ यात्रा में एक अरब से अधिक का कारोबार किया है। बता दें कि यात्रा का सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 4302 घोड़ा मालिकों के कुल 8644 घोड़े खच्चर पंजीकृत किए थे। घोड़े खच्चरों से 5.34 लाख तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए।

हेली कंपनियों ने किया 75 करोड़ का कारोबार
वहीं अगर हेली कंपनियों की बात करें तो उन्होंने लगभग ₹75 करोड़ का कारोबार किया है। इस बार 9 हेलीकॉप्टर कंपनियों केदारनाथ यात्रा में सेवा दे रही थीं। लगभग 1.5 लाख तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। जबकि केदारनाथ से वापसी में 1.49 लाख तीर्थयात्री आए। प्रति यात्री औसतन 5 हजार रुपये किराए के हिसाब से करीब 75 करोड़ 40 लाख का करोबार हुआ।

डंडी कंडी से भी 86 लाख की कमाई
केदारनाथ यात्रा में इस बार डंडी कंडी से भी लगभग 86 लाख की कमाई हुई है। बता दें कि जिला पंचायत यात्रियों की सुविधा के लिए केदारनाथ आने-जाने के लिए डंडी-कंडी भी उपलब्ध करवाता है। इस बार 39664 यात्रियों ने डंडी-कंडी में बैठकर यात्रा की। इससे कुल 86 लाख 76 हजार 300 रुपये की कमाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *