Hemkund Sahib: सीएम और राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को किया रवाना, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

Hemkund Sahib: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज ऋषिकेश के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर से हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रथम जत्थे को रवाना किया। दोनों ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की, इसके साथ ही उन्होंने हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दी।

इस दौरान राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की खोज करने वाले महान आत्माओं को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य सरकार द्वारा यात्रा मार्ग पर हो रहे कार्य, व्यवस्थाओं और हेल्थ एटीएम को लेकर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं और उत्तराखण्ड में पिछले साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के दर्शन किए। ऐसे में इस साल चारधाम यात्रा के लिए इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्थाएं की गई हैं।

Hemkund Sahib:  Hemkund Sahib 

मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि इन दोनों रोपवे के बन जाने से यात्रा सहज और सुगम होगी। तो कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन शुरू होने के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा और सुगम हो जाएगी। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज हेमकुंड साहिब की यात्रा के शुभारंभ का यह बहुत ही शुभ दिन है, पंज प्यारों के नेतृत्व में पहला जत्था हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रवाना हो रहा है और मैं इस पवित्र अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हम सबके लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की यात्रा है, जीवन को धन्य बनाने की यात्रा है।

Hemkund Sahib:  राज्यपाल गुरमीत सिंह ने यह उत्तराखण्ड की धरती गुरु परम्परा की समृद्ध धरती है और हेमकुंड यात्रा में आने वाला हर यात्री हमारा ब्रांड एंबेसडर है, हमारा प्रयास है कि यहां से हर एक साध संगत संतुष्ट होकर जाए, हमारे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए दो हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *