केदारनाथ धाम में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल -बाल बचा हेलीकॉप्टर: देखे वीडियो

केदारनाथ में 31 मई को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। धाम में श्रद्धालुओं से भरा हेलिकॉप्टर लैंड होने के दौरान जमीन से टकरा कर हवा में उछल कर घूम गया। हालांकि बाद में हेलिकॉप्टर सुरक्षित लैंड करवा लिया गया। 31 मई को हुई इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद डीजीसीए ने इस पर संज्ञान लेते हुए एडवाइजरी जारी की है।

घटना 31 मई की है जब श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 1.30 बजे केदारनाथ पहुंचा। जिसके बाद थम्बे एविएशन का बेल 407 हेलिकॉप्टर लैंड करने के दौरान तेज हवाओं के कारण अचानक अनियंत्रित हो गया। हेलिकॉप्टर लहराता हुआ हैलीपैड तक पहुंचा और फिर जोर से जमीन पर टकराकर हवा में उछल गया। टक्कर इतनी तेजी थी कि हेलिकॉप्टर घूम गया। इस दौरान हेलिकॉप्टर में सवार श्रद्धालु की सांसे थम गई और आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने दांतों तले उंगली दबा ली। हालांकि इस दौरान ये गनीमत रही कि हेलिकॉप्टर थोड़ा घूम कर फिर सुरक्षित लैंड हो गया और कोई बड़ी अनहोनी होने से टल गयी।

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताई वजह

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ में अक्सर ऐसा हो जाता है। इस दौरान हेलिकॉप्टर पायलटों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इसका कारण है कि केदारनाथ में पहाड़ों के बीच से हेलिकॉप्टर के पीछे से तेज हवा आती है और प्रैशर के चलते वे हेलिकॉप्टर को ऊपर की ओर धकेलती हैं। इसके चलते लैंडिंग में परेशानी होती है और कई बार ये हादसे का सबब भी बन सकता है। वहीं डीजीसीए के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही निजी एविएशन कंपनियों को सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखने के लिए चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *