जॉर्ज एवरेस्ट पर बिना परमिशन करा दी गई हेलीकॉप्टर लैंडिंग, लोगों ने किया विरोध

मसूरी में पर्यटन विभाग की ओर से बिना वन विभाग की अनुमति के इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पास विश्व र्प्यटन दिवस पर एतिहासिक जार्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर का ट्रायल करने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दें कि पर्यटन विभाग ने मसूरी जार्ज एवरेस्ट हाउस से पर्यटकों को हिमालय दर्शन करने के साथ मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ने के लिए हेली सेवा का ट्रायल किया गया था। सभासद जसवीर कौर, सभासद पकंज खत्री और पर्यावरण मित्र रामप्रसाद कवि ने डीएफओ मसूरी को ज्ञापन देकर इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में हेली सेवा शुरू करने का विरोध किया है। सभासद जसवीर कौर ने कहा कि सरकार की ओर से पर्यटन के नाम पर व्यवसायीकरण किया जा रहा है। जॉर्ज एवरेस्ट के इको सेंसिटिव जोन में आता है, जहां विभिन्न प्रजाति के जंगली जानवर और बेशकीमती प्रजातियों के फल पौधें पाए जाते हैं। ऐसे में हेली सेवा शुरू होने से जानवरों के साथ पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास का क्षेत्र इको सेंसिटिव जोन और जॉर्ज एवरेस्ट के सामने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, लेकिन बावजूद इसके बिना वन विभाग के अनुमति के पर्यटन विभाग ने जार्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर लैंड करा दिया, जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा को शुरू किया जाता है तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे और हेलीपैड पर अपने समर्थकों के साथ जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण करना पहली जिम्मेदारी है परंतु सरकार व्यवसायीकरण करने को लेकर  पर्यावरण और जंगली जानवरों से खेलने का काम कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा उनके विभाग से किसी प्रकार की अनुमति जार्ज एवरेस्ट हेलीकॉप्टर उतारने की नहीं ली गई थी ऐसे में उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अंतर्गत हेली सेवा शुरू नियमों के अनुरूप की की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर नियमों के तहत जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास हेली सेवा शुरू नहीं हो सकती तो उसको लेकर किसी प्रकार की अनुमति नहीं  दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण करना उनकी पहली जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी इसको लेकर वार्ता की जाएगी।

एडिशनल पर्यटन सेक्रेटरी सी. रविशंकर ने बताया कि विभाग द्वारा वन विभाग से जार्ज एवरेस्ट पर हेली सेवा शुरू करने के लिये सुझाव मांगा गया था । उन्होने कहा के कोई भी कार्य बिना नियमों के अनुरूप नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करने के साथ पर्यावरण को संरक्षित क#uttरना भी सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि डीएफओ े से बात करने के उपरांत ही जार्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई है और भविष्य में जो भी कार्य जार्ज एवरेस्ट में होगा इसमें नियमों का हर हाल में पालन किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *