श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दूरसे चरण की यात्रा में 1 सितंबर से हेली सेवाएं अपनी उड़ाने शुरू कर देंगी। केदारनाथ धाम यात्रा में हेली सेवाएं मई और जून महिने में अपने सेवाएं देने के बाद बरसात शुरू होते ही केदारघाटी से चली जाती है. लेकिन इस साल हिमालयन हेली कम्पनी ने बारिश में भी अपनी सेवाएं जारी रखी है. हेली सेवाओं के दूरसे चरण में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक के सभी ऑनलाइन टिकट बुक हो चुके हैं। जीएमवीएन ने शेष 16 सितंबर से 24 अक्टूबर तक के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 16 सितंबर से शुरू की जायेंगी।