हरिद्वार पंचायत चुनाव: बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

हरिद्वार पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। निकाय चुनाव को लेकर कल से नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है जो 8 सितंबर तक चलेगी। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसी बीच सबसे पहले बसपा ने 44 सीटों में से 27 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस ने भी जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
लंबी माथापच्ची के बाद भाजपा के 43 प्रत्याशी घोषित
भाजापा ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद देर रात करीब 11 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की। भाजपा ने 44 जिला पंचायत सदस्यों में से 43 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस ने 32 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल
कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों की 44 सीट में 32 अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मंगलवार देर शाम प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरी झंडी के बाद प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने लिस्ट जारी की। दावेदारों की संख्या को ज्यादा देखते हुए कांग्रेस ने नौ सीटों को खुला छोड़ दिया है। दावेदारों की संख्या ज्यादा देखते हुए कांग्रेस यहां प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन तीन सीटों का फैसला फिलहाल होल्ड रखा गया है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों में 18 सीट महिलाओं को दी हैं। जिन सीटों को होल्ड पर रखा गया है, उनकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी.

देखिए तीनों पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट….

बीजेपी लिस्ट

कांग्रेस लिस्ट

बीएसपी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *