हरिद्वार:स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत,DM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हरिद्वार में जुर्स कंट्री के अंदर एक स्विमिंग पूल में बच्चे की डूबकर मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हरिद्वार के एडीएम को मामले की जांच सौंपी गई है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की हरिद्वार की अन्य सोसायटीओं के बीच बने स्विमिंग पूलों की जांच की जा रही है। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव को एक हफ्ते के भीतर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने मानकों का पालन ना करने वाले सोसाइटी के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

क्या है मामला

बता दें कि ज्वालापुर जुर्स कंट्री में सात साल के बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।  पुलिस के मुताबिक, जुर्स कंट्री निवासी डॉक्टर अभिषेक का सात साल का बेटा रुद्राक्ष कॉलोनी में ही रोजाना जिम्नास्ट सीखने जाता था। एक टीचर कॉलोनी के बच्चों को जिम्नास्ट सिखाने आती थी। गुरुवार शाम रुद्राक्ष घर से जिम्नास्ट सीखने निकला था। उसी दौरान स्वीमिंग पूल में डूब गया। अचेत हालत में उसे आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *