Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार में कल 113 मुल्तान जोत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागपाल ने बताया कि कल 113वां श्री मुल्तान ज्योत महोत्सव धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर सुबह के समय दूध से गंगा मैया में होली का कार्यक्रम और रात में जोत के माध्यम से दीपावली का कार्यक्रम किया जाएगा.
इसके साथ ही एक भव्य शोभा यात्रा का कार्यक्रम होगा, जिसमें पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित कई गणमान्य लोग होंगे शामिल। डॉक्टर महेंद्र नागपाल ने बताया कि दिन में होली और रात में दिवाली का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. वहीं एकता और भाईचारे के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, समुद्र देवता की पूजा करना गंगा मैया की पूजा करना, तालाब की पूजा करना इस कार्य को हम नए तरीके से करते हैं क्योंकि हम सोचते हैं कि किस तरीके एक नया रूप दिया जाए।
Haridwar: 
कार्यक्रम के तहत हर की पौड़ी पर सुबह मां गंगा से दूध की होली खेली जाएगी, साथ में 113 कमल के फूल मां गंगा में विसर्जन किए जाएंगे और शाम के समय जोत के माध्यम से रात में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे।